लखनऊ :केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में अब मरीजों को ''गुलाबी पर्चे'' से मिलेगा इलाज
लखनऊ, अमृत विचार: केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में अब मरीजों को गुलाबी पर्चे पर इलाज मिलेगा। पहले चल रहे पीले पर्चे से अव्यवस्था होती थी। ट्रॉमा में गंभीर मरीजों का 24 घंटे इलाज होता है। पर्चे का रंग बदलने से ओपीडी मरीजों की समस्या दूर होगी। 26 जनवरी तक मुफ्त जांच शुरू करने की योजना है।
अब केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को गुलाबी पर्चे पर इलाज मिलेगा। अभी तक पीले पर्चे पर मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा रहा था। लेकिन ओपीडी व ट्रॉमा के पर्चे के रंग एक समान होने से बहुत दिक्कत होती थी। कई बार मरीज ओपीडी से पर्चा बनवाने के बाद इमरजेंसी में इलाज के लिए आ जाते थे। ओपीडी मरीज के ट्रॉमा में आने से अव्यवस्था बढ़ जाती है। इन्हीं दिक्कतों को दूर करने के लिए पर्चे के रंग में तब्दीली की जा रही है। ट्रॉमा सेंटर में गंभीर मरीजों को 24 घंटे इलाज मुहैया कराया जा रहा है। प्रतिदिन 500 से अधिक मरीज इमरजेंसी में आ रहे हैं।
इन मरीजों का पर्चा मुफ्त बनाया जा रहा है। ट्रॉमा में 400 बेड हैं। ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। यहां की व्यवस्थाओं में सुधार के बावत पर्चे का रंग पीले के बजाए गुलाबी किया जा रहा है। ट्रॉमा सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि ओपीडी से मरीजों के आने से दबाव बढ़ जाता है। इससे अव्यवस्था हावी हो जाती है। इससे बचाव के लिए पर्चे के रंग में तब्दीली की जा रही है। ट्रॉमा में गुलाबी पर्चे से मरीजों को इलाज मिलेगा। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी तक ट्रॉमा सेंटर में मरीजों की मुफ्त जांच शुरू करने की योजना है। भर्ती के बाद शुरुआती 24 घंटे पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी की जांचें मुफ्त होंगी। इससे मरीजों को काफी फायदा होगा। तीमारदारों को शुल्क जमा करने के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा।
