Bareilly : नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर नोक-झोंक
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने बुधवार को शहर के व्यस्त मोहल्लों में शामिल कटरा चांद खां, सिंधुनगर और मौर्य मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दुकानों के आगे अवैध निर्माण को लेकर जैसे ही बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर तो लोग विरोध जताने लगे। घरों और दुकानों के आगे पक्के चबूतरे ढहाए जाने के दौरान कई लोगों की टीम से नोकझोंक भी हुई, लेकिन प्रवर्तन दल ने किसी की नहीं सुनी और एक-एक कर बुलडोजर से सभी अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए।
दरअसल, कटरा चांद खां में प्रस्तावित सीसी सड़क निर्माण से पहले मौर्य मंदिर से सीताराम मंदिर और सैलानी मार्ग तक लोगों ने जगह-जगह अतिक्रमण कर रखा है। कहीं दुकानों तो कहीं घरों के आगे पक्के चबूतरे बना दिए गए हैं। तमाम लोगों ने नाले के स्लैब पर तक अवैध तरह से अतिक्रमण कर रखा है। इसको पहले ही चिन्हित किया जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक काम शुरू होने से पहले निर्माण विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को नोटिस भेजे गए। उनको एक निर्धारित समय देते हुए चेतावनी जारी की गई, लेकिन इसे लोगों ने नजरअंदाज कर दिया। टीम बुधवार दोपहर को जैसे ही बुलडोजर लेकर कटरा चांद खां पहुंची तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
टीम ने स्थानीय लोगों से कहासुनी और भारी विरोध के बीच सड़क और नाली के मार्ग में पानी की निकासी और आम आवागमन में बाधा पैदा करने वाले सभी निर्माण तोड़ दिए गए। एक्सईएन राजीव कुमार राठी ने बताया कि सड़क व नाली निर्माण कार्य को बिना किसी बाधा के समय पर पूरा करना प्राथमिकता है। स्पष्ट कहा नाले और सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को आगे भी नगर निगम ऐसे ही अभियान जारी रखेगा, ताकि किसी भी निर्माण कार्य में अतिक्रमण बाधा न बने। नगर आयुक्त संजीव कुमार ने चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और सभी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी कठोरता के साथ की जाएगी।
