UP: सड़क हादसे के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, लुधियाना निवासी चालक की जलकर मौत
रामपुर, अमृत विचार। मंगलवार रात देर रात दिल्ली लखनऊ हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अजीतपुर बाईपास पर एक अज्ञात वाहन ने लोहे के स्क्रैप से लदी आइशर गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी में तुरंत आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लुधियाना के शानेवाल निवासी गुरजिंदर सिंह (25 ) पुत्र सेवा सिंह, बिहार से आइशर गाड़ी में लोहे का स्क्रैप लादकर पंजाब की ओर जा रहे थे। मंगलवार रात करीब 9 बजे जब उनकी गाड़ी अजीतपुर बाईपास के पास पहुँची, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगते ही आइशर गाड़ी में आग की लपटें उठने लगीं।
चालक गुरजिंदर सिंह को संभलने का मौका नहीं मिला और वह केबिन के भीतर ही जिंदा जल गए। हादसे के वक्त उनके साथ मौजूद उनके जीजा भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सीओ सीटी जितेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि चालक का शव जल गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है।
