Bareilly: अलंकार अग्निहोत्री जाएंगे लखनऊ, लेने पहुंची गाड़ी...ब्राह्मण समाज ने नारेबाजी कर निकाला मार्च
बरेली, अमृत विचार। इस्तीफा देने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट पद से निलंबित हुए पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री के अब लखनऊ जाने की बात कही जा रही है। अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टी की। उनको रवाना करने के लिए गाड़ियां भी एडीएम कंपाउंड में पहुंच गईं। दूसरी तरफ उनके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला।
दरअसल बुधवार दोपहर प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट रामजन्म यादव अलंकार अग्निहोत्री से बात करने उनके आवास पर पहुंचे। कुछ देर अलंकार अग्निहोत्री से बातचीत के बाद वह बाहर आए और कहा कि अलंकार अग्निहोत्री बरेली से लखनऊ जाने वाले हैं। जिसकी वह तैयारी कर रहे हैं। वहीं उनको लखनऊ रवाना करने के लिए गाड़ी भी एडीएम कंपाउंड में मंगा ली गई थी।
सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना दे रहे ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। उनको समर्थकों और ब्राह्मण समाज के लोगों ने मार्च निकाला। जमकर नारेबाजी की गई। खास बात ये कि एडीएम कंपाउंड परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एडीएम कंपाउंड परिसर में कई कैमरे लगाए गए हैं। इस घटनाक्रम से पहले एडीएम कंपाउंड में कैमरे नहीं लगे थे 2 दिन की स्थिति को देखते हुए बुधवार को कई कैमरे स्थापित किए गए।
