Bareilly : अलंकार हाउस अरेस्ट...देर रात समर्थकों का बारिश में धरना प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। अलंकार अग्निहोत्री को मंगलवार की रात एडीएम कंपाउंड स्थित सरकारी आवास में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इसकी जानकारी उन्होंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर दी। स्टेटस में लिखा कि मुझे एडीएम कंपाउंड में हाउस अरेस्ट कर लिया है, यदि मुझे कहीं और ले जाया गया तो इसकी सूचना पीएमओ, मिनिस्टर्स ऑफिस, हाईकोर्ट के सीनियर वकील को दे दें। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के समर्थक अलंकार अग्निहोत्री के समर्थन में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र हो गए।

देर रात बारिश होने के बावजूद समर्थकों ने वाटरप्रूफ टेंट लगाया और लकड़ियां जलाईं। इसके बाद समर्थकों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू की। सभी ने धरना शुरू कर दिया है। सपा, कांग्रेस से जुड़े ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों के अलावा पुनरुत्थान बरेली परिवार से जुड़े सदस्य पहुंचे हुए हैं। समर्थ मिश्रा, राज शर्मा, अविनाश मिश्रा, अनिकेत शर्मा, केशव शंखधार, राजन उपाध्याय, आरएन द्विवेदी, शिवांश शर्मा, अभिषेक शंखधार, मोहित, साेनू पाठक आदि शामिल हैं। राजन उपाध्याय ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट को हाउस अरेस्ट किया है, हम सभी धरने पर बैठे हैं, जब तक उन्हें छोड़ा नहीं जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा। देर रात 11.20 बजे तक बड़ी संख्या में लोग धरने पर डटे थे।

मेयर भी अलंकार से मिलने, यूजीसी बिल में बताई खामियां
- मेयर डॉ उमेश गौतम भी सोमवार दोपहर बाद अलंकार अग्निहोत्री के सरकारी आवास पहुंचे। काफी देर तक अलंकार अग्निहोत्री से बातचीत की। कक्ष से बाहर आने पर मीडिया ने उनसे यूजीसी बिल को लेकर सवाल किए क्या आपकी नजर में यूजीसी बिल ठीक है, इस पर पहले मेयर ने कहा कि पहले समझ लें, देख फिर बात करें लेकिन कई बार पूछने पर मेयर ने कहा कि यूजीसी बिल में कुछ खामियां हैं, उन्हें दुरुस्त कराया जाएगा।

जान का खतरा बताते हुए आवास खाली किया
अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार की देर रात अपनी जान को खतरा बताते हुए आवास खाली किया। करीब देर रात 11 बजे डीसीएम गाड़ी में सामान लोड किया गया। उन्होंने कहा कि लखनऊ के अफसर के कहने पर मुझे रात भर बंधक बनाने की योजना थी लेकिन उनकी योजना सफल नहीं हुई।

डीएम संग शपथ ली, फिर ऐसा किया कि हिल गए अफसर
अलंकार अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पहले डीएम कैंप कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के बाद सम्मान समारोह में भी शामिल हुए। डीएम ने संविधान की शपथ दिलाई, इस दौरान अलंकार अग्निहोत्री ने भी शपथ ली लेकिन चंद घंटे के बाद ऐसा काम कर दिया कि बरेली से लेकर लखनऊ तक हिल गए। एक तरह से शासन प्रशासन में भूचाल आ गया। सोशल मीडिया पर सिर्फ गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीसीएस अफसर के इस्तीफे की गूंज ही नजर आ रही थी। संग उठने-बैठने वाले अफसर भी उनके मन की बात को नहीं समझ सके।

 

संबंधित समाचार