पीलीभीत: UGC के विरोध में अब भाजपा के बूथ प्रवासी पद से एक और कार्यकर्ता ने दिया इस्तीफा
पीलीभीत/बिलसंडा, अमृत विचार। यूजीसी को लेकर चल रहा सवर्ण समाज का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सत्ताधारी भाजपा के बूथ स्तर के एक और पदाधिकारी ने इसे काला कानून बताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। तीन दिन के भीतर भाजपा के बूथ स्तरीय दूसरे पदाधिकारी का इस्तीफा भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि यूजीसी के विरोध में 25 जनवरी को बिलसंडा क्षेत्र के भाजपा के एक बूथ अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब बिलसंडा क्षेत्र के बमरौली ग्राम पंचायत के रहने वाले गौरव शुक्ला (बूथ प्रवासी संख्या 260)ने भाजपा जिलाध्यक्ष को अपना पद से दिया गया इस्तीफा भेजा है। जिसमें बताया है कि वह भाजपा के सक्रिय सदस्य है।
पार्टी की नीतियों एवं पार्टी के कार्यक्रम, चुनाव आदि के समय पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते रहे हैं। मगर केंद्र सरकासर द्वारा जो काला कानून यूजीसी लाया जा रहा है। इससे सवर्ण समाज की आने वाली पीढ़ी को बुहत खतरा है। इस कानून की वह पूर्ण निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने बूथ प्रवासी पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
