कंबोडियाई महिला यात्री के पास महिला प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन, जांच एजेंसियों-पुलिस ने की पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, सरोजनीनगर, अमृत विचार: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार रात सीआईएसएफ ने कंबोडियाई महिला को एक सैटेलाइट फोन के साथ पकड़ लिया गया। महिला पति के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से दिल्ली जाने वाली थी। पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली समेत करीब पांच एयरपोर्ट पर सैटेलाइट फोन लेकर घूमी। जानकारी मिलते ही एजेंसियों और सरोजनीनगर पुलिस के अधिकारी पहुंचे। घंटों की पूछताछ के बाद दंपति को क्लीनचिट देकर छोड़ दिया।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात करीब 7:40 बजे लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स-1618 की बोर्डिंग से पहले यात्रियों की सुरक्षा जांच चल रही थी। इसी दौरान एक महिला यात्री रोथा क्रुए के होल्ड बैगेज से मोटरोला का सेटेलाइट फोन मिला, जो भारत में प्रतिबंधित श्रेणी में आता है। फोन मिलने पर सीआईएसएफ जवानों ने उसे रोककर पूछताछ की। महिला को सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। महिला के साथ उसके पति सोफेनीर हिओयू भी थे।

महिला ने पुलिस को बताया कि कंबोडिया में सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल आम बात है, इसी कारण महिला अनजाने में अपना फोन भारत ले आई थी। बताया जाता है कि महिला पति सहित कंबोडिया में रहने वाले 37 लोगों के एक दल के साथ 18 जनवरी को भारत घूमने आई थी। वहां से सभी अलग अलग जगह बौध तीर्थ स्थलों पर घूमने के लिए गए थे। महिला पति संग दिल्ली सहित देश के चार अन्य एयरपोर्ट से होकर निकली।

24 और 25 जनवरी को नेपाल घूमने गई थी। उत्तर प्रदेश के बनारस भी दंपति गए थे, लेकिन कहीं भी किसी प्रकार की आपत्ति नहीं हुई। लेकिन सोमवार को जब सभी लोग अपने देश लौटने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, तभी सुरक्षा जांच में फोन पकड़ा गया। जबकि महिला के साथ आए अन्य लोग उसी विमान से दिल्ली रवाना हो गए। पूछताछ के बाद पुलिस ने सेटेलाइट फोन जब्त कर मंगलवार को महिला यात्री को छोड़ दिया।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

नगरीय परिवहन बनेगा हरित-आधुनिक: मुख्य सचिव की बैठक में बड़े फैसले वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को सैद्धांतिक मंजूरी
बैंक कर्मियों की हड़ताल से 100 करोड़ का लेनदेन प्रभावित, पांच दिवसीय साप्ताहिक कार्य दिवस लागू करने की मांग
जननी सुरक्षा योजना का भुगतान अब और उलझा: नई गाइडलाइन से बदली प्रक्रिया, प्रसूताओं को मिलने वाली राशि में बढ़ी देरी
बोगस फर्मों से करोड़ों की GST चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार, STF ने अंतरराज्यी गिरोह का किया खुलासा, पूछताछ में उगले कई राज 
लखनऊ की सड़कों पर दौड़ी विरासत, 100 वर्ष पुरानी विंटेज मोटरसाइकिलों की भव्य रैली ने बिखेरा देशभक्ति का रंग