महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती प्लेन क्रैश में निधन, DGCA का सामने आया पहला बयान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Ajit Pawar Death News: महाराष्ट्र की राजनीति को बुधवार सुबह (28 जनवरी 2026) एक अपूरणीय क्षति पहुंची, जब उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने आधिकारिक बयान में पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई—कोई भी जीवित नहीं बचा।

हादसा सुबह करीब 8:45-8:48 बजे हुआ, जब Learjet 45 (VT-SSK) मुंबई से बारामती की ओर जा रहा था। अजित पवार जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए चार जनसभाओं और मीटिंग्स में शामिल होने जा रहे थे। प्लेन रनवे थ्रेशोल्ड पर अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा, टूटकर आग लग गई और पूरी तरह जल गया। DGCA ने स्पष्ट किया कि "अजित पवार, उनके 1 PSO (सुरक्षा अधिकारी), 1 अटेंडेंट और 2 क्रू मेंबर्स (पायलट + फर्स्ट ऑफिसर) सहित सभी की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कोई सर्वाइवर नहीं है।"

पहले कुछ रिपोर्ट्स में अजित पवार के गंभीर रूप से घायल होने की बात आई थी, लेकिन जल्द ही DGCA ने मौत की पुष्टि कर दी। घटनास्थल पर मलबा बिखरा, धुआं और आग के दृश्य बेहद भयावह हैं। स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीमों ने 4-5 बॉडीज निकालीं, सभी को मृत घोषित किया गया।

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार, बहन सुप्रिया सुले और बेटे पार्थ पवार दिल्ली से तुरंत बारामती के लिए रवाना हो गए। परिवार के सदस्यों ने शोक जताया और अंतिम संस्कार बारामती में होने की बात कही।

अजित पवार (66) बारामती के 'दादा' के नाम से जाने जाते थे—यहां से कई बार विधायक चुने गए और उनकी राजनीतिक जड़ें गहरी थीं। उनकी मौत से एनसीपी, महायुति सरकार और महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उथल-पुथल मच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं ने महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस से बात की और शोक जताया।

यह हादसा एक बड़े नेता के अचानक चले जाने का दुखद उदाहरण है। जांच पूरी होने पर कारण स्पष्ट होंगे। शोक संतप्त परिवार, एनसीपी कार्यकर्ताओं और बारामती की जनता के प्रति गहरी संवेदना।

संबंधित समाचार