UP Weather: बारिश और ओलावृष्टि से यूपी में कंपाएगी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी, बारिश व पश्चिमी विक्षोभ का असर
लखनऊ, अमृत विचार: पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मंगलवार को कई हिस्सों में बारिश हुई। बुधवार को भी बारिश तेज हवाओं और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। बारिश के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। इसके साथ ही अगले दो दिन पश्चिमी यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाने के आसार हैं।
राजधानी लखनऊ में सोमवार रात न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि मंगलवार को दिनभर बादलों और ठंडी हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में भी कमी आई। मेरठ, बागपत, नोएडा और गाजियाबाद में बारिश हो चुकी है, वहीं पश्चिमी यूपी और अवध के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
हाथरस, अमरोहा, बागपत और मैनपुरी में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने ठिठुरन बढ़ा दी है।बागपत और अमरोहा में ओले गिरने से किसानों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है, खासकर गेहूं, आलू और गन्ने की फसलों पर असर पड़ा है। आगरा में झमाझम बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है, जबकि नोएडा में बारिश का सिलसिला बुधवार तक जारी रहने की संभावना है। 29 जनवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सात दिनों में यूपी में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। 29, 30 और 31 जनवरी को मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन 1 और 2 फरवरी को फिर से गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के संकेत हैं। बारिश थमने के बाद ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी लौटने की संभावना है। उधर, दिल्ली-एनसीआर में बर्फीली हवाओं का असर बना हुआ है। रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
तीन विमान लखनऊ डायवर्ट
मंगलवार सुबह दिल्ली का मौसम खराब होने के कारण वहां उतरने वाले तीन विमान लखनऊ डायवर्ट कर दिए गए, जो थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे।
