पीलीभीत: प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बना मुसीबत, अब रालोद नेता घायल..अचानक गर्दन में आकर फंसा मांझा
पीलीभीत, अमृत विचार। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा से अभी तीन दिन पहले ही एक व्यापारी की गर्दन कट गई थी। उसकी गर्दन पर 24 टांके आए थे। अब व्यस्ततम गांधी स्टेडियम रोड पर जाते वक्त रालोद युवा विंग के जिलाध्यक्ष राम मिश्रा चाइनीज मांझा की चपेट में आकर घायल हो गए। उन्होंने निजी अस्पताल में इलाज कराया। फिलहाल बसंत पंचमी के बाद चाइनीज मांझा की धरपकड़ की मुहिम पस्त पड़ चुकी है और राहगीर घायल हो रहे है।
हादसा मंगलवार शाम करीब चार बजे हुआ। ईदगाह कालोनी के रहने वाले राम मिश्रा ने बताया कि वह रालोद युवा विंग के जिलाध्यक्ष है। उनका सोलर का काम है। वह स्कूटी पर सवार होकर काम के सिलसिले में जा रहे थे। गांधी स्टेडियम रोड पर एक निजी अस्पताल के पास पहुंचते ही अचानक चाइनीज मांझा आकर गर्दन में फंस गया। वह ट्रैक सूट पहने थे और ऊपर तक चेन बंद कर रखी थी। जिसके चलते मांझा फंसने के बाद ट्रैक सूट की कॉलर कट गई और गर्दन तक मांझा पहुंच गया। हाथ से मांझा हटाया और फिर वह गिर गए। जिसमें हाथ में भी चोट आ गई। उनका कहना है कि अगर गर्दन पर कपड़ा न होता तो गर्दन कट जाती। फिलहाल निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया। मुख्य मार्ग पर तीन दिन के भीतर चाइनीज मांझा से दूसरा हादसा सामने आने पर प्रतिबंध के बाद निगरानी के दावों पर सवाल उठ गए है।
