भाजपा सांसद ने किया अदाणी की Defense Manufacturing Unit का निरीक्षण, बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय सांसद रमेश अवस्थी ने मंगलवार को अदाणी डिफेन्स एवं एयरोस्पेस की कानपुर स्थित अत्याधुनिक रक्षा विनिर्माण इकाई का दौरा किया तथा पूरे यूनिट का विस्तृत निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया, तकनीकी संरचना, सुरक्षा मानकों एवं उन्नत निर्माण प्रणाली की जानकारी प्राप्त की। यह इकाई दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा निजी गोला-बारूद एवं मिसाइल घटक निर्माण परिसर है, जो देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूत आधार मानी जा रही है। 

निरीक्षण के दौरान सांसद ने इस इकाई को देश की रक्षा औद्योगिक क्षमता के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और कानपुर जैसे औद्योगिक नगर में इस प्रकार की विश्वस्तरीय रक्षा विनिर्माण सुविधा का स्थापित होना पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के लिए गर्व का विषय है। 

सांसद ने कहा कि अदाणी डिफेन्स एवं एयरोस्पेस समूह द्वारा मात्र 180 महीनों में इस विशाल एवं आधुनिक यूनिट का निर्माण कर इसे पूर्ण रूप से क्रियाशील बनाना एक बड़ी उपलब्धि है। इस इकाई के माध्यम से भारत की लगभग 25 प्रतिशत रक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

साथ ही यहां से मित्र देशों को भी अत्याधुनिक हथियार एवं गोला-बारूद की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस यूनिट में एआई आधारित आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे रक्षा उत्पादन की गुणवत्ता, सटीकता और दक्षता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। 

संबंधित समाचार