फतेहपुर और बुलंदशहर की विधानसभा सीटों में मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप, सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की है। सपा ने मांग की है कि जनपद फतेहपुर की 240-सदर विधानसभा और जनपद बुलंदशहर की 65-बुलंदशहर विधानसभा में ड्राफ्ट मतदाता सूची में हुई त्रुटियों की तत्काल जांच कराकर मतदाता सूची को शुद्ध और दुरुस्त कराया जाए, ताकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव–2027 पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त तरीके से संपन्न हो सके।

सपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र की वर्ष 2025 की मतदाता सूची में गंभीर लापरवाही सामने आई है। पार्टी के अनुसार पोलिंग बूथ संख्या 240 पर क्रम संख्या 1 से 5 तक दर्ज मतदाता शमशाद सैफी, आयिया, शहनवाज सैफी, सोनी परवीन और शाहरूख खान—ने वर्ष 2003 से दर्ज अपने विवरण को गणना प्रपत्र में सही ढंग से भरकर संबंधित बी.एल.ओ. (बूथ लेवल ऑफिसर) के पास जमा किया था और इसकी रिसीविंग भी प्राप्त की थी। इसके बावजूद ड्राफ्ट मतदाता सूची में इन सभी मतदाताओं के नाम हटा दिए गए, जिसे समाजवादी पार्टी ने गंभीर मामला बताया है। पार्टी का कहना है कि इस तरह की गड़बड़ियां मतदाताओं के अधिकारों पर सीधा प्रहार हैं और यदि समय रहते इनका समाधान नहीं किया गया, तो चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो सकते हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि फतेहपुर की 240-सदर विधानसभा क्षेत्र में भी ड्राफ्ट मतदाता सूची में त्रुटियां पाई गई हैं, जिनकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय समाजवादी पार्टी की ओर से के.के. श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चंद्र सिंह और राधेश्याम सिंह मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों की जिम्मेदारी तय करने और मतदाता सूची को सही कराने की मांग की।

संबंधित समाचार