बेहता नदी में उतराता मिला चार दिन से लापता युवक का शव, दुबग्गा थाने में दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट... जानें हत्या या आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मोबाइल गायब

लखनऊ, काकोरी, अमृत विचार : दुबग्गा के कटौली गांव निवासी चार दिन से लापता मजदूर मनोज यादव (24) का शव सोमवार रात गांव के बाहर बेहता नदी में उतराता मिला। खेतों में पानी लगा रहे किसानों ने शव देखा तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवारवालों ने मनोज की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए मामले की गहन जांच और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों के अनुसार मनोज 15 जनवरी की देर रात बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने कॉल की, लेकिन मोबाइल बंद मिला। रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में खोजबीन की गई, मगर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद दुबग्गा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। भाई रमेश यादव ने बताया कि जिस दिन मनोज लापता हुआ, उसी दिन गांव के बाहर पश्चिम दिशा में करीब आधा किलोमीटर दूर उसका एक जूता और लोवर पड़ा मिला था।

तभी से परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे थे। चार दिन बाद नदी में शव मिलने से उनका शक और गहरा हो गया है। परिजनों का कहना है कि अविवाहित मनोज शांत स्वभाव का था। उसके पिता राधेश्याम का कई वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। मनोज की मौत से मां समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

संबंधित समाचार