भारत-EU फ्री ट्रेड समझौता भारत की वैश्विक आर्थिक यात्रा में एक ऐतिहासिक छलांग : सीएम योगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) मुक्त व्यापार समझौता भारत की वैश्विक आर्थिक यात्रा में एक ऐतिहासिक छलांग है। आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर कहा,"माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता भारत की वैश्विक आर्थिक यात्रा में एक ऐतिहासिक छलांग है।

यह रणनीतिक समझौता भारत को 27 यूरोपीय देशों के साथ जोड़ता है और 99 प्रतिशत से अधिक भारतीय सामानों के लिए तरजीही बाजार पहुंच सुनिश्चित करता है, जिससे लगभग 6.41 लाख करोड़ रुपये की निर्यात क्षमता खुलती है, खासकर श्रम प्रधान क्षेत्रों के लिए।" उन्होंने कहा, "किसानों को सशक्त बनाकर, एमएसएमई को मजबूत करके, विनिर्माण और सेवाओं को बढ़ावा देकर, और कुशल पेशेवरों के लिए अवसरों का विस्तार करके, यह समझौता साझा समृद्धि और एक मजबूत, आत्मनिर्भर भारत के लिए एक खाका बन जाता है।"

भारत और यूरोपीय संघ ने ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए जिसे 'अबतक का सबसे बड़ा समझौता' बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और यूरोपीय संघ के शीर्ष नेतृत्व ने व्यापार एवं रक्षा क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने और नियम-आधारित विश्व व्यवस्था की दिशा में काम करने के लिए एक व्यापक एजेंडा पेश किया।  

संबंधित समाचार