रायबरेली : परशदेपुर पुलिस पर बर्बरता का आरोप, पट्टे से युवक की जमकर पिटाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

छतोह/रायबरेली, अमृत विचार। मकान कब्जेदारी में परशदेपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि चौकी पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पट्टों से जमकर पिटाई की है। हालांकि पुलिस अपनी सफाई में बता रही हैं कि वह आपसी लड़ाई या फिर स्वयं  चोट के निशान बना लिया है।

लेकिन जिस तरह से युवक की जांघ पट्टों की मार से लाल हुई है। ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस किस तरह क्रूरता की हद पार करते हुए उसकी पिटाई की है। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डॉ यसबीर सिंह ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।

पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में फरमान अहमद पुत्र रियाज अहमद निवासी वार्ड नंबर 5 पूरे काजी  अंसार चौक ने बताया कि घटना दिनांक 25 जनवरी समय लगभग 6:30 बजे परिवार के ही सरताज अहमद अफताब अहमद निजाम सलमान लोग लाठी डंडे लेकर उसके घर आए और घेर लिया। लात घूसों से मारपीट कर उसके घर पर कब्जा कर लिया।

 मौके पर चौकी प्रभारी परशदेपुर मोहित शर्मा व सिपाही विश्वजीत और सर्वेश सिपाही सहित एक अज्ञात सिपाही पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित को ही जबरन चौकी उठा ले गई और उसके साथ बर्बरता करते हुए जांघ व पिछले हिस्से पर जमकर पट्टो से पिटाई की, जिससे उसके पिछले हिस्से में काले निशान पड़ गए। 

पुलिस की इस बर्बरता को लेकर पीड़ित फरमान अहमद ने जनपद के पुलिस मुखिया से न्याय के गुहार लगाई है। हालांकि कि चौकी प्रभारी मोहित शर्मा का कहना है कि यह मकान कब्जेदारी को लेकर मामला काफी दिनों से चल रहा है। इसमें पुलिस सिर्फ़ शांति व्यवस्था के तहत दोनों पक्षों का चालान किया गया है।

संबंधित समाचार