अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर बोले मंत्री संजय निषाद- लोकतंत्र में कानूनों पर बदलाव की गुंजाइश रहती है

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और संसद से पारित कानून जनता के हित में बनाए जाते हैं। किसी भी कानून के लागू होने के बाद यदि उसमें खामियां सामने आती हैं तो उन पर विचार किया जा सकता है।

मंत्री संजय निषाद ने कहा कि संविधान सभा में भी बड़े-बड़े नेताओं ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे, लेकिन समय के साथ उनमें कुछ भेदभाव या विसंगतियां सामने आईं, जो आगे चलकर बढ़ गईं। वर्तमान कानून भी उसी प्रक्रिया का हिस्सा है और आवश्यकता पड़ने पर उसमें संशोधन किया जा सकता है।

उन्होने स्पष्ट किया कि सरकार चाहती है कि संबंधित अधिनियम को लागू किया जाए। उन्होंने कहा, "बाद में अगर कुछ बदलाव की जरूरत होगी तो उस पर विचार किया जाएगा, लेकिन अभी हम चाहते हैं कि एक्ट लागू हो।" गौरतलब है कि बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे के बाद प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हैं, जिस पर अब सरकार के मंत्री का यह बयान सामने आया है।  

संबंधित समाचार