Football Tournament: लखनऊ फॉल्कंस ने मैदान पर मचाया धमाल, बिग ब्ल्यू को दी करारी मात

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : सतवंत सिंह, रवींद्र पाल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में लखनऊ फॉल्कंस की टीम विजेता बनी। चौक स्टेडियम पर टूर्नामेंट के फाइनल में अभिषेक के एक इकलौते गोल से फॉल्कंस ने बिग ब्ल्यू को 1-0 से हराकर महाजीत दर्ज की। लखनऊ फुटबॉल संघ की देखरेख में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। लंबे समय तक दोनों ओर से जोरआजमाइश जारी रही।

पहले हाफ में दोनों क्लबों ने एक-दूसरे पर आक्रमण शुरू किया, लेकिन दोनों ही टीमों की सजग रक्षापंक्ति को चकमा नहीं दे सके। मध्यांतर तक स्कोर 0-0 की बराबरी पर रहा।

MUSKAN DIXIT (54)

दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक बार फिर ताबड़तोड़ हमले शुरू किए। इस बार लखनऊ फॉल्कंस के अभिषेक ने 60वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास को तेज किक लगाकर फुटबॉल को प्रतिद्वंदी टीम के गोल पोस्ट में पहुंचा दिया। टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। अंतिम सीटी बजने तक बिग ब्ल्यू फुटबॉल क्लब ने वापसी की खासी कोशिश की, लेकिन फॉल्कंस के मजबूत डिफेंस ने उन्हें गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।

MUSKAN DIXIT (55)

पुरस्कार वितरण एसआर ग्रुप के निदेशक पीयूष चौहान ने किया। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, सपन राय, राजेंद्र सिंह, पार्षद अनुराग मिश्रा और लखनऊ फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार