गणतंत्र दिवस की परेड में 22 विभाग देंगे प्रस्तुति, सीएमएस की झांकी में दिखेगी शुभांशु की उड़ान
लखनऊ, अमृत विचार : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में22 विभाग/संस्थाएं झांकियां निकालेंगी। सबसे पहले लखनऊ पब्लिक स्कूल की झांकी प्रस्तुति देगी। 5 जनवरी को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लॉटरी के माध्यम से झांकियों के क्रम आवंटित किए थे। आयोजन का नोडल लखनऊ विकास प्राधिकरण को बनाया गया है। समिति के नोडल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि आयोजन विधानसभा के पास होगा।
सबसे पहले लखनऊ पब्लिक स्कूल की झांसी निकलेगी। जिसे क्रम 1 आवंटित हुआ है। दूसरे नंबर पर पर्यटन निदेशालय और तीसरे पर इरम एजुकेशनल सोसाइटी की झांकियों से प्रस्तुति देंगे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को क्रमांक 4, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) को 5, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को 6, सिटी मान्टेसरी स्कूल को 7, उप्र पंजाब अकादमी को 8, उप्र पावर कारपोरेशन को 9, राज्यपाल सचिवालय को 10, राज्य सड़क परिवहन निगम को 11, भारत स्काउट गाइड को 12, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण को 13, कृषि निदेशालय को 14, भाषा संस्थान को 15, यातायात पुलिस को 16, संस्कृत संस्थानम को 17, लखनऊ विकास प्राधिकरण को 18, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण को 19, माध्यमिक शिक्षा को 20, सिंधी अकादमी को 21 व अंत में 22वें क्रमांक में वन विभाग की झांकी देशभक्ति की प्रस्तुति देगी।
सीएमएस की झांकी में दिखेगी शुभांशु की उड़ान
गणतंत्र दिवस परेड में सिटी मांटेसरी स्कूल की झांकी विज्ञान और आध्यात्म का अदभुत समागम होगी। जिसमें अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उड़ान होगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैज्ञानिक दृष्टि का भी समावेश भी देखने को मिलेगा। ‘सारे जग में गूंज उठे जय जगत का नारा है’ विषय पर इस झांकी को तैयार किया गया है। जिसे प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि ‘सर्वधर्म समभाव’, ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ व ‘जय जगत’ की भावना का अलख सीएमएस की झांकी जगायेगी। दुनिया आपसी संघर्ष, युद्ध और विभाजन की चुनौतियों से जूझ रही है, ऐसे में यह झांकी अत्यन्त प्रासंगिक है। जिसे 5 हिस्सों में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह अनूठी झांकी विश्वसमाज को समर्पित है। जिससे प्रेरणा लेकर यदि एक भी नागरिक या बालक विश्व समाज को शांति, सहयोग व एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प लेता है तो हमारा प्रयास सार्थक होगा। इस अवसर पर झांकी गीत का प्रदर्शन तेजश्री संगम, अनन्या यादव, अंजली खान, आद्रिका गुप्ता, आशु यादव, पाखी, आराध्या वैश, ऐश्वर्या प्रधान, अगम्य गुप्ता, गरिमाश्री, रुशाली बिसारिया व कुशांजलि शुक्ला शामिल ने किया।
