गृहकर के बढ़े बिलों को लेकर नगर आयुक्त से मिले व्यापारी...जताई आपत्ति, बिल को बताया अव्यवहारिक
लखनऊ, अमृत विचार : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में बुधवार को कई बाजारों के प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त गौरव कुमार से मिलकर गृहकर के अनावश्यक बढ़े बिलों पर आपत्ति दर्ज जताई। आरोप लगाया कि बिल इसलिए बढ़ाकर भेजे जाते हैं ताकि मोलभाव किया जा सके और भ्रष्टाचार की गुंजाइश बनी रहे। व्यापारियों ने सुझाव दिया कि, व्यवस्था इस तरह पारदर्शी बनाई जाए कि बिजली के यूनिट की तरह प्रत्येक व्यक्ति अपने गृहकर का स्वयं निर्धारण कर सके।
संदीप बंसल ने कहा कि बिना पानी के हजारों रुपये के बिल जल संस्थान भेज रहा है, ये किसी भी दृष्टि से व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि संविधान में स्पष्ट है कि जल और हवा पर कर नहीं लिया जा सकता। देश के सभी राज्यों में पानी का भुगतान मीटर के आधार पर लिया जाता है और सभी दुकानों पर मीटर लगे हैं।
नगर आयुक्त ने व्यापारियों से कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा कोई भी मामला उनके संज्ञान में लाया जाएगा उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए आवासीय एवं अन्य भवनों का संपत्ति कर निर्धारण स्वयं करने की नियमावली का पंचम संस्करण छप चुका है। नगर आयुक्त ने एक प्रति भी बंसल को दी।
नगर आयुक्त ने कहा कि इस प्रतिलिपि में स्वतः कर निर्धारण करने का तरीका मौजूद है। इसकी कॉपी कराकर व्यापार मंडल बाजारों में यदि बंटवा दें तो व्यापारियों को गृहकर के निर्धारण में सुविधा होगी। सारी प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी और भ्रष्टाचार की गुंजाइश समाप्त हो जाएगी। जिस पर व्यापारियों ने सहमति जताते हुए नगर आयुक्त से इस संदर्भ में जारी की गई आरसी को निरस्त करने का अनुरोध किया और अतिशीघ्र जल संस्थान के साथ बैठक आयोजित करके ऐसे सभी मामलों का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने नगर आयुक्त से गृहकर के असेसमेंट बिल की भी प्रति जनता को भेजने का आग्रह किया जिसको नगर आयुक्त ने स्वीकार कर लिया। नगर आयुक्त ने व्यापारियों द्वारा उठाई गयीं समस्याओं के निस्तारण के लिए कमेटी बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, महिला प्रदेश अध्यक्ष अनीता जायसवाल, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा अध्यक्ष आश्वन वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, अमरनाथ चौधरी, संदीप अग्रवाल, दीपेश गुप्ता, कामेन्द्र सिंह, सुनीत साहू, संजय निधि अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, बलजीत सिंह सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :
मंगल बाजार पर रार... नगर आयुक्त बोले- नई जगह तलाशे, पीडब्ल्यूडी कालोनी से हटाया जाए
