Bareilly: ब्लैक-आउट मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी, 23 को होगा आयोजन
बरेली, अमृत विचार। यूपी दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर 23 जनवरी को ब्लैक-आउट मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी सौरभ दुबे की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मॉक ड्रिल के आयोजन स्थल और यातायात प्रबंधन की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि मॉक ड्रिल का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रांगण में होगा। जहां यातायात को पूर्व निर्धारित क्षेत्रों में रोका जाएगा। ड्रिल शाम 6 बजे शुरू होगी, जिसमें 2 मिनट तक सायरन बजेगा और इसके बाद लगभग 10 मिनट तक निर्धारित क्षेत्र में सभी लाइट बंद रहेंगी, फिर 6:10 बजे पुनः लाइट चालू कर दी जाएंगी। कलेक्ट्रेट नाजिर को आयोजन की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही सभी संबंधित विभागों को भी इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात मो. अकमल खां, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजमेर सिंह, आपदा विशेषज्ञ केएस अक्षत सिंह, अधीक्षण अभियंता रामलाल, नगर निगम प्रकाश अधीक्षक अजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
