IND vs ZIM U19 World Cup: विहान का नाबाद शतक, ज़िम्बाम्बे के खिलाफ भारत ने 352 रनों का दिया टारगेट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बुलावायो। विहान मल्होत्रा (नाबाद 109) के शानदार शतक से भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप के सुपर सिक्स के ग्रुप दो मुकाबले में मंगलवार को 50 ओवर में आठ विकेट पर 352 रन का विशाल स्कोर बना लिया। विहान ने भारत को ऐसे समय संभाला जब उसने अपने चार विकेट 130 रन पर गंवा दिए थे।

विहान ने 107 गेंदों पर 109 रन की पारी में सात चौके लगाए। अभिज्ञान कुंडू ने 61 और वैभव सूर्यवंशी ने 52 रन का योगदान दिया। खिलन पटेल ने 12 गेंदों में 30 रन बनाये। यह एक बहुत बड़ा स्कोर है और ऐसा लग रहा है कि यह ज़िम्बाब्वे की पहुँच से बाहर होगा। 

उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और देखा कि भारतीय टॉप-ऑर्डर ने तेज़ी से शुरुआत की। वैभव सूर्यवंशी ने 30 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 52 रन बनाए और ज़्यादा रन बनाने की धमकी दी, लेकिन मेज़बान टीम की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने 3 विकेट लेकर वापसी की, जब भारत 11वें ओवर में 100 रन पर पहुँच गया था। 

130 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद, उन्हें उम्मीद रही होगी कि वे भारत को 250 के आसपास रोक लेंगे, लेकिन विहान मल्होत्रा ने बीच में समय बिताने का मौका उठाया। उन्होंने स्कोरबोर्ड को चालू रखा और शानदार अभिज्ञान कुंडू (61) के साथ 5वें विकेट के लिए 113 रन जोड़े और फिर निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के साथ उपयोगी पार्टनरशिप की। अभिज्ञान कुंडू ने 62 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया। खिलन पटेल ने 12 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। 

ये भी पढ़ें :
Ranji Trophy: दोहरे शतक से सरफराज का विशाल स्कोर...बनाया विश्व रिकॉर्ड  

 

संबंधित समाचार