छात्रों के लिए खुशखबरी : UP बोर्ड परीक्षा हेल्पडेस्क का शुभारंभ, मिलेंगे तनावमुक्त तैयारी के टिप्स
बाराबंकी, अमृत विचार। राजकीय जिला पुस्तकालय, बाराबंकी में मंगलवार को बोर्ड परीक्षा को लेकर गठित जनपद स्तरीय हेल्पडेस्क का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह हेल्पडेस्क विद्यार्थियों की परीक्षा संबंधी जिज्ञासाओं, तनाव और भय को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने समय-सारणी बनाकर नियमित अध्ययन, अनसॉल्वड पेपर हल करने, 8–10 घंटे एकाग्र होकर पढ़ने, योग-ध्यान, पौष्टिक भोजन और पर्याप्त नींद पर जोर दिया।
जनपद हेल्पडेस्क प्रभारी डॉ. पूनम सिंह ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि असफलता अंत नहीं, नई शुरुआत हो सकती है। हेल्पडेस्क सदस्य व मनोविज्ञान प्रवक्ता ममता सहाय ने तनाव प्रबंधन, भावनाएं साझा करने और योजनाबद्ध पढ़ाई की सलाह दी। अंग्रेजी प्रवक्ता राम सुरेश यादव ने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने, लेखन कला और आशावादी दृष्टिकोण पर बल दिया।
जीवविज्ञान प्रवक्ता वंदना वर्मा ने फॉर्मूला व डायग्राम पर ध्यान देने, नागरिकशास्त्र प्रवक्ता संध्या सिंह ने मानचित्र अभ्यास व शब्द सीमा का पालन करने की बात कही। बंकी प्रभारी एवं उप प्रधानाचार्य अरविंद त्रिपाठी ने योग, स्वास्थ्य और समय-सारिणी की उपयोगिता बताई, जबकि गणित प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने समय प्रबंधन और पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्र अभ्यास पर जोर दिया। बताया गया कि जिला पुस्तकालय में हेल्पडेस्क रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सक्रिय रहेगी, जहां विद्यार्थी विषय विशेषज्ञों से अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
