Bareilly: कन्हैया गुलाटी समेत 30 पर एक और रिपोर्ट दर्ज, प्लॉट देने के नाम पर ठगे लाखों रुपये
बरेली, अमृत विचार। कैनविज कंपनी और कन्हैया गुलाटी के पीड़ित हर रोज सामने आ रहे हैं। अब सामने आया है कि दर्जनों लोगों को प्लॉट देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली गई, लेकिन पैसा देने के बाद भी उन्हें प्लॉट नहीं दिया गया। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद सीओ के आदेश पर बारादरी पुलिस ने कन्हैया गुलाटी समेत 30 पर एक और रिपोर्ट दर्ज की है।
लालपुर बाजार की रहने वाली राधा ने बताया कि दर्जनों लोगों से कन्हैया गुलाटी और उसकी कंपनी के लोगों ने प्लॉट के नाम पर 25 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की राशि नगद और ऑनलाइन जमा कराई गई थी। इसके बाद उन्हें न तो कोई प्लॉट दिया गया और न ही जमा किए हुए पैसे वापस किए गए। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सीओ के आदेश पर बारादरी पुलिस ने कन्हैया गुलाटी, राधिक गुलाटी, गोपाल गुलाटी, डॉयरेक्टर प्रमोद परिहार, मुख्य व्यवस्थापक जगतपाल मौर्य, आशीष महाजन समेत 20 से 25 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है।
