Arijit Singh retirement: अरिजीत सिंह ने अचानक से लिया संन्यास, जानें क्या है वजह

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः 27 जनवरी 2026 को बॉलीवुड म्यूजिक जगत में एक बड़ा धमाका हुआ, जब मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अचानक प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उनके इस फैसले ने लाखों फैंस को स्तब्ध कर दिया, क्योंकि उनकी आवाज ने पिछले एक दशक से ज्यादा समय तक रोमांस, दर्द और जज्बातों को सुरों में पिरोया है। लेकिन सिंगर ने साफ किया कि यह म्यूजिक से पूरी तरह विदाई नहीं है—बल्कि सिर्फ फिल्मों के लिए नए गाने गाने से।

अरिजीत ने अपने इंस्टाग्राम और X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हैलो, सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। इतने सालों तक इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। मुझे खुशी है कि अब मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा। मैं इसे यहीं खत्म कर रहा हूं। यह एक शानदार सफर रहा।" उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने उन पर बहुत मेहरबान रही है, और वे अच्छे संगीत के फैन बने रहेंगे। भविष्य में वे खुद को एक छोटे कलाकार के रूप में और सीखेंगे, अपने दम पर काम करेंगे।

https://www.instagram.com/p/DUBKkEzCFRG/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

रिटायरमेंट की असली वजह क्या है?

फैंस के सवालों पर अरिजीत ने खुद स्पष्ट किया कि यह फैसला अचानक नहीं, बल्कि लंबे समय से सोचा-समझा है। मुख्य वजह बताते हुए उन्होंने कहा, "मैं बहुत जल्दी बोर हो जाता हूं। इसलिए एक ही गाने को अलग-अलग अरेंजमेंट में स्टेज पर गाता हूं। अब मुझे कुछ अलग तरह का म्यूजिक करना है।" वे इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की ओर वापस लौटना चाहते हैं—जिससे उनका शुरुआती जुड़ाव था।

एक फैन के मजाकिया सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि वे किसी की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं कर रहे, बल्कि सिर्फ बॉलीवुड प्लेबैक से दूर जा रहे हैं। क्लासिकल म्यूजिक से उनका लगाव बना रहेगा, और वे खुद का म्यूजिक बनाएंगे। जब तैयार होंगे, तो अपने काम के साथ वापस आएंगे।

पेंडिंग काम और भविष्य

अरिजीत ने भरोसा दिलाया कि कुछ पुराने कमिटमेंट्स पूरे करने हैं, इसलिए 2026 में कुछ रिलीज जरूर देखने को मिलेंगी। लेकिन नए फिल्म प्रोजेक्ट्स नहीं लेंगे। यह फैसला 38 साल की उम्र में आया है, जब वे अपने करियर के चरम पर थे—दो नेशनल अवॉर्ड्स, पद्म श्री, और अनगिनत हिट्स जैसे 'तुम ही हो', 'केसरिया', 'बिन ते दिल'।

फैंस की प्रतिक्रियाएं दिल छू लेने वाली हैं। कई रो रहे हैं, कुछ सम्मान जता रहे हैं कि पीक पर जाकर दूर होना साहस की बात है। सोशल मीडिया पर #ArijitSinghRetirement ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग कह रहे हैं कि उनकी आवाज कभी नहीं रुकेगी, भले ही फिल्मों से दूर हो जाए।

अरिजीत का यह कदम एक नई शुरुआत है। बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर, अपनी जड़ों और क्रिएटिविटी की ओर। संगीत प्रेमी अब इंतजार करेंगे कि क्लासिकल और इंडिपेंडेंट म्यूजिक में वे क्या जादू बिखेरते हैं।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

नगरीय परिवहन बनेगा हरित-आधुनिक: मुख्य सचिव की बैठक में बड़े फैसले वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को सैद्धांतिक मंजूरी
बैंक कर्मियों की हड़ताल से 100 करोड़ का लेनदेन प्रभावित, पांच दिवसीय साप्ताहिक कार्य दिवस लागू करने की मांग
जननी सुरक्षा योजना का भुगतान अब और उलझा: नई गाइडलाइन से बदली प्रक्रिया, प्रसूताओं को मिलने वाली राशि में बढ़ी देरी
बोगस फर्मों से करोड़ों की GST चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार, STF ने अंतरराज्यी गिरोह का किया खुलासा, पूछताछ में उगले कई राज 
लखनऊ की सड़कों पर दौड़ी विरासत, 100 वर्ष पुरानी विंटेज मोटरसाइकिलों की भव्य रैली ने बिखेरा देशभक्ति का रंग