बाराबंकी : करियर मेला 2026 का DIOS ने किया उद्घाटन, कहा- संकल्प का कोई विकल्प नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी के राधाकृष्णन सभागार में शनिवार को करियर मेला 2026 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं है। यदि हम चाहें तो अपने दैनिक कार्यों में समय की कटौती कर अध्ययन के लिए अतिरिक्त समय निकाल सकते हैं।

प्रधानाचार्य राधेश्याम ने कहा कि अब छात्रों के पास विभिन्न क्षेत्रों में करियर की जानकारी के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधीर वर्मा ने कहा कि करियर मेला केवल रोजगार ही नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास और समाज व राष्ट्र के प्रति जागरूकता का माध्यम है। राजकीय पॉलिटेक्निक जहांगीराबाद के एचओडी डॉ नियाज हसन काजमी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित करते हुए विभिन्न ट्रेडों की जानकारी दी।

राजकीय आईटीआई, जहांगीराबाद के कार्यदेशक राम सजीवन ने आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया व स्वरोजगार के लिये सरकार द्वारा पांच लाख रुपये तक के ब्याजमुक्त ऋण की जानकारी दी। बैंकों के अधिकारियों ने ने बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बताईं। टीआरसी लॉ कॉलेज सतरिख के निदेशक रवि शंकर त्रिपाठी ने सीयूईटी एवं विधि पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।

भारतीय पैकेजिंग संस्थान लखनऊ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पूजा गुप्ता ने डिप्लोमा इन पैकेजिंग टेक्नोलॉजी को एक नए करियर विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया। पंख करियर गाइडेंस प्रोग्राम की नोडल शिक्षिका पूजा कटियार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार द्विवेदी ने किया।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अरविंद प्रकाश त्रिपाठी एवं स्काउट शिक्षक राम अधार भारती, राजलक्ष्मी सिंह, राम सुरेश यादव, आशा, इंदू वर्मा, अनीता विश्वकर्मा, कुलदीप कौर, आनंद कुमार वर्मा, गौतम कुमार चौधरी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

संबंधित समाचार