बाराबंकी : किसान से छल, एजेंसी मालिक समेत कई पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। सीतापुर की एजेंसी ने नया ट्रैक्टर बेचने के नाम पर किसान का पुराना ट्रैक्टर भी रख लिया। ऋण के नाम पर हुए छल से आहत किसान की किसी ने नहीं सुनी तो उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक साल पुराने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। 

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ऐम्बा मजरे मदनपुर निवासी दलित पुत्तीलाल ने कोर्ट को बताया कि उसने अपना पुराना एचएमटी जीटर ट्रैक्टर का साई ऑटो सेल्स एंड वीएसटी जीटर, बिसवां रोड महमूदाबाद, सीतापुर को 55 हजार रुपये में मूल्यांकन कर नया वीएसटी वीटर 7.15 लाख रुपये में ऋण पर लेने का सौदा तय किया था। ऋण प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही 28 फरवरी 2025 को उनका पुराना ट्रैक्टर उनके घर से ले जाया गया।

 बताया कि उनके नाम ऋण स्वीकृत न होने पर उनके सगे भतीजे शिवा के नाम ऋण कराने की सहमति बनी, लेकिन गांव के लोगों द्वारा भड़काए जाने के बाद शिवा ने ऋण लेने से मना कर दिया। इसके बाद एजेंसी मालिक सरोज पाण्डेय, मैनेजर, ड्राइवर जय हिन्द एवं एक अज्ञात व्यक्ति छलपूर्वक ट्रैक्टर की चाभी लेकर गांव के बाहर उतार ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। 

आरोप है कि जब उसने ट्रैक्टर वापस मांगा तो एजेंसी की ओर से 50 हजार रुपये और नया कैंडिडेट लाने की शर्त रखी गई। बाद में दूसरा व्यक्ति लाने पर भी ट्रैक्टर न देकर जमीन बेचकर पूरी रकम लाने का दबाव बनाया गया। काफी समय बीत जाने के बावजूद ट्रैक्टर लौटाया गया और न ही पैसा।

संबंधित समाचार