प्रदेश की तरक्की के लिए ग्रीन एनर्जी जरूरी: ब्रजेश पाठक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश की विकास प्रक्रिया में ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल बिल्डिंग्स को प्राथमिकता देने की जरूरत है। यह बात उप मुख्यमंत्री डॉ. ब्रजेश पाठक ने शनिवार को लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के आईजीबी कॉन्फ्रेंस-ट्रांसफॉर्मिंग रियल एस्टेट इन उत्तर प्रदेश थ्रू ग्रीन बिल्डिंग्स में कही।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भवनों की ऊंचाई मानक के अनुसार रखी जाए और पर्याप्त खिड़कियों के जरिए प्राकृतिक रोशनी व हवा का लाभ लिया जाए, ताकि दिन में लाइट और एयर कंडीशन का इस्तेमाल न्यूनतम हो। उन्होंने प्राइवेट और सरकारी भवनों में 100 प्रतिशत सोलर पैनल लगाने और सार्वजनिक वाहनों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

जल संरक्षण के उपायों को लेकर उन्होंने सुझाव दिया कि नहाने का पानी गार्डन और सिंचाई में इस्तेमाल किया जाए और टॉयलेट में यूरिनल लगाने को प्रोत्साहित किया जाए।

उन्होंने बताया कि ग्रीन बिल्डिंग्स एनर्जी की खपत 30-50 प्रतिशत और पानी की खपत 20-30 प्रतिशत तक कम कर सकती हैं, साथ ही रहने वालों की सेहत बेहतर रहती है और ग्रीनहाउस गैसों के प्रभाव में कमी आती है।

इस अवसर पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, एके माथुर, अमित श्रीवास्तव, जय कुमार गुप्ता, आर्किटेक्ट संदीप सारस्वत, अशोक कुमार, क्रेडाई, आईआईए, एईईई, सीडीबी और एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार