जालौन पुलिस ने अपहृत युवती को कराया मुक्त, आरोपी बदमाश गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृत युवती को मुक्त करा लिया। क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली कोंच पर अपहृत युवती के पिता तहरीर दी थी कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री को रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर निवासी मोहल्ला जवाहर नगर, कोतवाली कोंच बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।

प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली कोंच पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ प्रारंभ कर दी। पुलिस कार्रवाई के दौरान अपहृता युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।

उन्होने बताया कि बरामद की गई युवती का विधिक प्रक्रिया के तहत चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत युवती को बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, ताकि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की विवेचना पूरी गंभीरता और निष्पक्षता के साथ की जा रही है। घटना से जुड़े सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रकरण में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। 

संबंधित समाचार