गणतंत्र दिवस 2026 : कानपुर सेंट्रल स्टेशन व एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, चप्पे चप्पे सुरक्षाकर्मियों की नजर
कानपुर, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली से रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट, ट्रेनों पर शरारतीतत्वों पर कड़ी निगाह रखने एवं नियमित चेकिंग के आदेश दिये गये हैं। इसी के मद्देनजर जीआरपी, आरपीएफ और एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीमें नियमित चेकिंग कर रही हैं।
शनिवार को जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सिद्धनाथ पाटीदार ने संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान शुरु किया है। सभी प्लेटफार्मों पर सुरक्षा टीमों को तैनात किया गया है। विशेषकर दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, वंदेभारत, स्वर्णशताब्दी, शताब्दी समेत अन्य वीआईपी ट्रेनों की चेकिंग की गई।

सेंट्रल स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज पर किसी भी यात्री को रुकने या सोने की इजाजत नहीं है। प्लेटफार्मों पर लावारिस किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना देने के लिए नियमित उदघोषणा की जा रही है। आरपीएफ के कंट्रोल रुम से 24 घंटे 126 सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगाह रखी जा रही है।
वहीं दूसरी ओर कानपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों की नजर से नियमित निगाह रखी जा रही है और प्रात: 11 बजे से सायम 6 बजे तक विशेष रुप से आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है और मेटलडिटेक्टर से चेकिंग की जा रही है। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह का कहना है कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली से सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किये गये हैं विशेषकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पर नजर रखने की निर्देश हैं।
