मतदाता सूची में कटौती के आरोप पर सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, त्वरित कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। सपा ने मतदाता सूची से अपने समर्थकों के नाम अवैध रूप से हटाने के आरोप को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्षों द्वारा मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ संख्या-01 में 135 सपा समर्थक, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के वैध मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची से हटाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है।

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को सौपे ज्ञापन में कहा कि बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र में फार्म-7 भरकर बड़े पैमाने पर सपा समर्थक मतदाताओं के नाम डिलीट करने की कोशिश की जा रही है। इसी प्रकार इटावा, आगरा, कानपुर देहात और भदोही में नो-मैपिंग और लॉजिकल एरर वाले मतदाताओं की सुनवाई के लिए असुविधाजनक स्थल बनाए गए हैं, जिससे मतदाता दूरस्थ स्थानों तक दस्तावेज जमा करने के लिए मजबूर हैं। ज्ञापन सपा नेताओं के.के. श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चन्द्र सिंह और राधेश्याम सिंह ने सौंपा।

ये भी पढ़ें :
डोर टू डोर जाएंगे बिजलीकर्मी... बताएंगे स्मार्ट मीटर के फायदे, डेमोस्ट्रेशन कर उपभोक्ताओं को दी जाएगी पूरी जानकारी

संबंधित समाचार