Bareilly: दो महीने में बनेगी सिटी स्टेशन रोड, पहले तय होगा ट्रैफिक प्लान
बरेली, अमृत विचार। चौपुला पुल से किला तक सीसी रोड का निर्माण अगले सप्ताह से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा। इस काम पूरा होने में करीब दो महीने का समय लगेगा। चूंकि यह मार्ग शहर के यातायात और आमजन के आवागमन के लिहाज से महत्वपूर्ण है, इसलिए काम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए पीडब्ल्यूडी नगर निगम, रेलवे और यातायात पुलिस के साथ संयुक्त बैठक करेगा।
जिसमें रूट डायवर्जन, वैकल्पिक मार्ग, भारी वाहनों की आवाजाही और स्टेशन क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पीडब्ल्यूडी का दावा है कि तीन से चार दिन में ट्रैफिक प्लान तैयार हो जाएगा और इसके बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
दरअसल, चौपुला पुल से किला की ओर 1200 मीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए नगर निगम ने पांच करोड़ की धनराशि पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित की है। ठेकेदार का चयन किया जा चुका है। जिस हिस्से में सड़क बनाई जानी है, उसी तरफ रेलवे परिसर है। इसके किनारे नाले का निर्माण नहीं होने से बरसाती पानी सड़क पर जमा होकर सतह को तेजी से नुकसान पहुंचाता है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन भगत सिंह के अनुसार यह रोड शहर के प्रमुख मार्गों में शामिल हैं, जहां से रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है।
काम अचानक से शुरू करने से ट्रैफिक को लेकर बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है, यही नहीं रेलवे परिसर भी रोड के इसी तरफ है। सड़क निर्माण का उद्देश्य न केवल मार्ग को मजबूती प्रदान करना है, बल्कि स्टेशन क्षेत्र में यातायात प्रवाह को सुचारू बनाना भी है। ट्रैफिक डायवर्जन समेत कई मुद्दों पर चर्चा किए जाने को लेकर संयुक्त रूप से बैठक करने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर एसपी ट्रैफिक से भी पत्राचार किया गया है, ताकि काम शुरू होने के बाद किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
