नोएडा के शिल्पहाट में भव्य कार्यक्रम: यूपी दिवस पर सम्मानित होंगे मेधावी छात्र एवं लाभार्थी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 33 स्थित नोएडा हाट में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जिले के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा एवं मंच पर उपस्थित अन्य प्रशासनिक गणमान्य अतिथियों द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर जिले के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। 

साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दादरी विधायक, एमएलसी, पुलिस आयुक्त एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मंच से जिले के उन युवाओं, सशक्त महिलाओं एवं आत्मनिर्भर लोगों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया, जिन्होंने रोजगार सृजन कर समाज के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य किया है। 

ऐसे सभी लोगों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं और प्रदेश के सर्वांगीण विकास पर भी प्रकाश डाला गया। उपस्थित अतिथियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और युवा एवं महिलाएं इस विकास यात्रा की मजबूत धुरी हैं। 

ये भी पढ़ें :
अखिलेश यादव ने उठाये जातिगत जनगणना की अधिसूचना पर सवाल, बताया जुमला कहा-कॉलम नहीं, गिनती किस बात की होगी

संबंधित समाचार