Bareilly: साइबर ठगों ने दो युवकों को बनाया शिकार, लाखों की ठगी को दिया अंजाम
बरेली, अमृत विचार। जिले में साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामलों में जालसाजों ने युवकों को लालच देकर लाखों रुपये हड़प लिए। भुता और नवाबगंज क्षेत्र के इन मामलों में पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन ठगी के मामलों में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है, फिर भी लोग लालच में आकर ठगों के जाल में फंस रहे हैं।
भुता थाना क्षेत्र के गांव फैजनगर निवासी अरविंद कुमार पांडेय ने पैसे डबल करने के लालच में साढ़े छह लाख रुपये से अधिक गंवा दिए। पीड़ित के अनुसार 14 जनवरी की शाम उनके एक रिश्तेदार के व्हाट्सएप पर अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने कम समय में रकम दोगुनी करने की स्कीम बताई। झांसे में आकर अरविंद ने 6,56,300 रुपये एनईएफटी के जरिये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया। तमाम कोशिशों के बाद भी जब संपर्क नहीं हुआ तो फ्राड होने का शक गहरा गया है।
दूसरी ओर नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नीमगढ़ निवासी अंकित सक्सेना के साथ टेलीग्राम पर ऑनलाइन सर्वे के नाम पर ठगी की गई। फर्जी आईडी से संपर्क कर पहले सर्वे का झांसा दिया गया और फिर सात लाख 14 हजार रुपये जमा कराने को कहा गया, जिसे 20 मिनट में बढ़ाकर वापस करने का दावा किया गया। रकम भेजने के बाद खाते के फ्रीज होने का बहाना बनाकर चार लाख रुपये और मांगे गए। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और ठगों की तलाश के लिए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
