Moradabad: 17 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। फर्जी बिल ट्रेडिंग कर बोगस फर्मों के माध्यम से करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी कर राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह के मुख्य सदस्य को एसआईटी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्त पर लगभग 17 करोड़ 3 लाख 34 हजार 452 रुपये की जीएसटी चोरी (जुर्माना सहित) का आरोप है।
राज्य कर अधिकारी खंड-2 की ओर से सिविल लाइन में दी गई तहरीर के आधार पर थाना मुगलपुरा में एके इंटरनेशनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान एक धारा और बढ़ाई गई। खुलासा करते हुए शुक्रवार को एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि आरोपी अमजत खान ने रेडीमेड कपड़ों का कारोबार दिखाकर बिना किसी वास्तविक माल की खरीद-फरोख्त के फर्जी बिल तैयार किया और करोड़ों रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) क्लेम कर राजस्व को नुकसान पहुंचाया है। शुक्रवार को आरोपी की तलाश के लिए कर रही गठित एसआईटी टीम ने आरोपी के खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अमजत खान निवासी मोहल्ला कानून गोयान, किले वाली जियारत के पीछे, थाना मुगलपुरा को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने नाम से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्म का पंजीकरण कराया था। एक अन्य व्यक्ति जावेद के संपर्क में आकर उसने बिना माल के फर्जी बिल बनाकर आईटीसी क्लेम करना शुरू किया, जिससे उन्हें मोटा मुनाफा हुआ। फर्म रेडीमेड गारमेंट के नाम पर पंजीकृत थी, लेकिन मसाले, स्पेयर पार्ट्स, अदरक आदि के फर्जी बिलों के जरिए आईटीसी लिया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई जारी है तथा अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।
