Bareilly: मॉक ड्रिल...हवाई हमले से बचाव को हम तैयार, कलेक्ट्रेट पर बमबारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर हवाई हमले से बचाव के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार की शाम ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल हुई। इसमें हवाई हमले में हताहत हुए घायलों को बचाने, उपचार देने और अन्य नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मॉक ड्रिल की गयी।

एयरफोर्स स्टेशन ने शुक्रवार शाम करीब 6.14 बजे सिविल डिफेंस कंट्रोल सेंटर को हॉट लाइन पर दुश्मन देश के लड़ाकू विमान के सीमा में प्रवेश करने की सूचना दी तो एकाएक सब अलर्ट हो गए। जनपद के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर शाम 6.15 बजे सायरन से हवाई हमले के चेतावनी की सूचना प्रसारित कर ब्लैक आउट किया गया था। तत्काल आसमान में लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी थी। 6.25 बजे नागरिक सुरक्षा ने ग्रीन सिग्नल देते हुए ऑल क्लियर का सायरन पुनः बजाकर आपातकालीन सेवाओं को बचाव कार्य करने का संदेश दिया।

ब्लैक आउट के दौरान जगह-जगह बमबारी हुई। इसमें कई लोग हताहत हुए। बमबारी से कई जगहों पर आग लगी। सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल सक्रिय हुआ। वार्डेंस ने स्वयं और अग्निशमन दल के सहयोग से बुझाया। घायलों को रेस्क्यू करते हुए एम्बुलेंस तक पहुंचाया। कुछ को नजदीक के अस्पतालों तक पहुंचाया। घायलों को ऊंची बिल्डिंग से लिफ्ट देकर रेस्क्यू किया। जलते हुए मकान से घायलों को बाहर निकाला। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट के आसपास के क्षेत्रों की लाइट्स बंद कर दी गईं।

पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक राकेश मिश्र ने किया। यह पूरी मॉक ड्रिल डिप्टी चीफ वॉर्डन रंजीत वशिष्ठ, सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया व प्रमोद डागर के निर्देशन में हुई। इसमें प्रभागीय वार्डेंस दिनेश यादव, संजय पाठक, अंजय अग्रवाल व शिवलेश चन्द्र पाण्डेय, उप प्रभागीय वार्डेंस कलीम हैदर सैफी, अनिल शर्मा, हरीश भल्ला, शंकर शर्मा, अनवर हुसैन, जगदीश प्रसाद ने टीम के साथ प्रतिभाग कर व्यवस्था में सहयोग किया। सिविल डिफेंस बरेली के स्टॉफ का पूरा सहयोग रहा।

दरअसल, मुख्यमंत्री के निर्देश पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर नागरिक सुरक्षा जनपदों में हवाई हमले से बचाव के संदर्भ में ब्लैक-आउट मॉक-ड्रिल आयोजित की गयी। मॉक ड्रिल का उद्देश्य हवाई हमले के दौरान ब्लैक आउट करने एवं लोगों को किसी भी विषम परिस्थिति में तैयार रहने एवं ऑपरेशनल क्षमता निर्माण करना रहा। मॉक ड्रिल के दौरान वन और पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, जिलाधिकारी/नियंत्रक अविनाश सिंह, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एडीएम (ई) पूर्णिमा सिंह, अग्निशमन अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी, कलेक्ट्रेट के अधिकारियों का सहयोग रहा।

 

संबंधित समाचार