लखनऊ : पुलिस कर्मियों के आश्रितों को वितरित किए गये 31.18 करोड़ के चेक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश द्वारा विभिन्न जनपदों में अलग-अलग तिथियों में मृत पुलिस कर्मियों के शोक संतप्त आश्रित परिजनों तथा सड़क/ट्रेन दुर्घटनाओं में दिव्यांग हुए पुलिस कर्मियों को बैंक ऑफ बड़ौदा के पुलिस सैलरी पैकेज (पीएसपी) के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि के चेक प्रदान किए गए। 

उत्तर प्रदेश पुलिस एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के मध्य किए गए एमओयू के तहत आकस्मिक दुर्घटना में मृत अथवा दिव्यांग पुलिस कर्मियों को पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इसी क्रम में शुक्रवार को कुल 17 मृत पुलिस कर्मियों के परिजनों एवं 4 दिव्यांग पुलिस कर्मियों सहित 21 लाभार्थियों को लगभग 31 करोड़ 18 लाख 4 हजार 550 रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। 

संबंधित समाचार