Bareilly: आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रण में लाने की तैयारी तेज...एबीसी सेंटर के अनुबंध की प्रक्रिया पूरी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। परसाखेड़ा के नंदोसी गांव में कुत्तों के प्रजनन नियंत्रण और जनसंख्या प्रबंधन के लिए बन रहे एनीमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी जयपुर की प्रतिष्ठित संतुलन जीव कल्याण एजेंसी को दी गई है। नगर निगम ने एजेंसी को अनुबंध प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। फरवरी में सेंटर के संचालन का दावा किया जा रहा है।

एबीसी सेंटर के माध्यम से समुदाय में आवारा और घरों के कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। एक्सईएन राजीव राठी का कहना है कि इस सेंटर के संचालन से न केवल कुत्तों की अनियंत्रित संख्या को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में मानव और पशु स्वास्थ्य की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। पिछले दिनों एबीसी सेंटर संचालन के लिए मैसर्स संतुलन जीव कल्याण की निविदा 10 कुत्तों पर 10,040 रुपये की दर से प्राप्त हुई थी, जिसे नगर आयुक्त ने 14 जनवरी 2026 को स्वीकृति प्रदान की है।

एजेंसी को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के अंदर अनुबंध से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें। इसके लिए 100 रुपये के एकल स्टांप पेपर पर अनुबंध किया जाएगा, साथ ही निर्धारित जमानत राशि आरटीजीएस, एनईएफटी या बैंक गारंटी के माध्यम से जमा करनी होगी। संबंधित भुगतान के साक्ष्य पर्यावरण अभियंता कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य होगा। सूचना पत्र प्राप्ति के आठ दिनों के अंदर स्टांप और जमानत राशि जमा करना अनिवार्य किया है।

 

संबंधित समाचार