इसरो में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका... AKTU के छात्रों के लिए बड़ा अवसर, अंतरिक्ष विज्ञान में करियर बनाने का सपना अब बनेगा हकीकत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक अवसर प्रदान किया गया है। इसरो की इंटर्नशिप योजना एवं स्टूडेंट प्रोजेक्ट ट्रेनी योजना के अंतर्गत स्नातक, परास्नातक एवं शोधार्थी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को इसरो के विभिन्न केंद्रों में चल रही वास्तविक शोध एवं विकास गतिविधियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है। चयनित विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिमोट सेंसिंग एवं अन्य बहुविषयक क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर मिलेगा। इससे विद्यार्थियों को अनुभवी इसरो वैज्ञानिकों एवं अभियंताओं के साथ कार्य कर व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने, सैद्धांतिक अध्ययन को वास्तविक समस्याओं से जोड़ने तथा अपने शैक्षणिक एवं करियर अवसरों को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।

इच्छुक विद्यार्थी इसरो की आधिकारिक वेबसाइट

https://www.isro.gov.in/InternshipAndProjects.html पर जाकर पात्रता एवं दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, एकेटीयू के इनोवेशन हब के द्वारा यह अनिवार्य किया गया है कि इसरो पोर्टल पर आवेदन करने के बाद विद्यार्थी संबंधित गूगल फॉर्म https://forms.gle/Hduv2jyc5xx9wTEd8 भी अवश्य भरें, ताकि विश्वविद्यालय स्तर पर समन्वय एवं अभिलेखीकरण सुनिश्चित किया जा सके।

संबंधित समाचार