बाराबंकी : विकास कार्यों में तेजी लाएं, लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, मंत्री सुरेश राही का अधिकारियों को निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री कारागार सुरेश राही की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी पात्र लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से पहुंचे व लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए तथा लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के स्वीकृत आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई और लक्ष्य के अनुरूप रोजगार सृजन के निर्देश दिए गए।

प्रभारी मंत्री ने गन्ना विभाग को उत्पादन बढ़ाने तथा ओवरलोड व बिना फिटनेस गन्ना लदी ट्रकों पर सख्त प्रवर्तन करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों की समय से उपस्थिति और बेहतर उपचार सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास की समीक्षा में मनरेगा के तहत समय से भुगतान, सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य तय समय में पूरा कराने पर जोर दिया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मनरेगा को अब विकसित भारत-जी राम जी योजना के रूप में परिवर्तित किया गया है, जिसमें जुड़े नए प्रावधानों के प्रति जनमानस को जागरूक किया जाना आवश्यक है। कानून व्यवस्था की समीक्षा में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने की गई कार्रवाई से अवगत कराया। बैठक में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सभी निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन का आश्वासन दिया।

अंत में प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों को सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत शुरू स्टार्टअप्स के उत्पाद भेंट किए गए। बैठक में प्रभारी मंत्री, एमएलसी अंगद सिंह एवं विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत का स्वागत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन तथा पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

पशुधन सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता, शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य- राही

राज्यमंत्री कारागार एवं जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) रोग नियंत्रण निःशुल्क टीकाकरण अभियान के सातवें चरण का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर से किया। इस दौरान उन्होंने जनपद की सभी टीकाकरण टीमों को राजकीय वाहनों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री ने निर्देश दिए कि गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं का घर-घर जाकर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए और कोई भी पशुपालक सुविधा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पशुधन सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।

cats

जिलाधिकारी ने प्रत्येक गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण और भारत पशुधन ऐप पर डाटा फीडिंग अनिवार्य करने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल कुमार अवस्थी ने बताया कि अभियान 22 जनवरी से 10 मार्च तक 45 दिन चलेगा। चार माह से अधिक आयु के सभी गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा, जबकि सात माह से अधिक गर्भवती पशुओं को टीका नहीं लगाया जाएगा। प्रथम बार टीकाकरण वाले पशुओं को 28 दिन बाद बूस्टर डोज दी जाएगी।

अभियान के लिए जिले के 15 विकास खंडों में 37 टीमें गठित की गई हैं। टीकाकरण के बाद पशुओं का विवरण, टैग नंबर और पशुपालक की जानकारी भारत पशुधन ऐप पर ऑनलाइन फीड की जाएगी। अधिकारियों ने पशुपालकों से अभियान में सहयोग कर समय पर अपने पशुओं का टीकाकरण कराने की अपील की है।

संबंधित समाचार