UP: एंटी करप्शन की टीम ने विद्युत विभाग के टेक्नीशियन को 11000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिलासपुर, अमृत विचार। एंटी करप्शन की टीम ने विद्युत विभाग में तैनात टेक्नीशियन को ग्यारह की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे अपने साथ कोतवाली ले आई, जहां पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
 
एंटी करप्शन की टीम (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने सूचना के आधार विद्युत विभाग में तैनात टेक्नीशियन नितेश सिंह को ग्यारह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गांव सिकरौरा निवासी सुखविन्द्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। कि गोविन्दपुरा बिजली घर में तैनात टेक्नीशियन नितेश सिंह ने भतीजे के बिजली कनेक्शन के नाम पर ग्यारह हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। 

बुधवार को प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम चकफेरी मोड़ स्थित एक होटल पर पहुंच गई। जहां पर टीम में छापा मारकर टेक्नीशियन को ग्यारह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बाद में टीम उसे कोतवाली ले आई, जहां उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही हैं।

संबंधित समाचार