संभल हिंसा मामलाः CJM का ट्रांसफर रद्द हो... ASP के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग उठी, हजरतगंज में छात्र संगठनों का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : संभल हिंसा में कथित फर्जी एनकाउंटर के मामले को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। इस मामले में ट्रांसफर किए गए सीजेएम विभांशु सुधीर का ट्रांसफर रद्द और एएसपी अनुज चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए एनएसयूआई और समाजवादी छात्र सभा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

हजरतगंज चौराहे पर गुरुवार को एनएसयूआई और समाजवादी छात्र सभा ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अहमद रजा खान, प्रिंस प्रकाश, शुभम खरवार सहित समाजवादी छात्र सभा से जीतू कश्यप, ममता शर्मा, राज सहानी और एनएसएफ के मोहम्मद साद प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मालूम हो कि संभल हिंसा में कथित फर्जी एनकाउंटर के मामले में सीजेएम विभांशु सुधीर ने एएसपी अनुज चौधरी के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसे तत्कालीन एसपी ने अवैध बताते हुए मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद सरकार द्वारा सीजेएम विभांशु सुधीर का ट्रांसफर कर दिया गया, जिसे न्यायिक स्वतंत्रता पर हमला बताया जा रहा है।

 

संबंधित समाचार