बरेली कॉलेज: मल्टीपर्पज हॉल कभी बिखेरता था चमक...अब जर्जर हालत में पड़ा वीरान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज का बहुउद्देशीय हाल (मल्टीपर्पज हाॅल) कभी सांस्कृतिक, शैक्षणिक और अकादमिक गतिविधियों का केंद्र रहा था, मगर अब जर्जर अवस्था में पहुंचकर बंद पड़ा है, जिससे न केवल संसाधनों की बर्बादी हो रही है, बल्कि सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

वर्ष 2004 में इस हाॅल की फाल्स सीलिंग टूटकर गिर गई थी। लेकिन इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन ने मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। तत्काल मरम्मत कराने के बजाय हॉल को बंद कर ताला डाल दिया गया। इसके बाद न तो मरम्मत कराई गई और न ही अंदर मौजूद कीमती सामान की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। एसी, साउंड सिस्टम, कुर्सियां और मेज सुरक्षित स्थान पर रखे नहीं गए। दो साल पहले हॉल में चोरी और तोड़फोड़ की घटना भी सामने आई थी। 

मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कार्रवाई महज कागजी औपचारिकता तक सीमित रही। कॉलेज प्रशासन ने न तो क्षतिग्रस्त हॉल की सुध ली और न ही भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम उठाए। वर्तमान में कॉलेज में कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एमएड सभागार और सेमिनार हाॅल ही विकल्प के रूप में बचे हैं, जिन पर अतिरिक्त दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मल्टीपर्पज हाल की बदहाल स्थिति कॉलेज की बुनियादी सुविधाओं और प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।

बरेली कॉलेज  प्राचार्य  प्रो. ओमप्रकाश राय ने बताया कि मल्टीपर्पज हॉल की मरम्मत जल्द ही कराई जाएगी। हॉल को हमने खुलवाकर देखा था। हॉल खराब हो रहा है। कॉलेज परिसर में जीर्णोद्धार का कार्य लगातार चल रहा है। हाॅल को शोध केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

संबंधित समाचार