रामपुर : समाज को जोड़ने वाली है हिंदुत्व जीवन पद्धति: साध्वी प्राची

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मसवासी में बोली साध्वी प्राची, भारत शीघ्र बनेगा हिंदू राष्ट्र मसवासी

मसवासी, अमृत विचार। साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुत्व किसी व्यक्ति, पंथ या राजनीतिक विचारधारा का नाम नहीं, बल्कि यह एक समग्र जीवन पद्धति है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व समाज को जोड़ने, संस्कारों को सहेजने और परिवार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का आधार है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को मसवासी के काशीपुर मार्ग स्थित राधिका मैरिज हॉल के निकट परिसर में भव्य हिंदू सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में प्रखर वक्ता साध्वी प्राची ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए हिंदुत्व और भारतीय संस्कृति के संरक्षण पर सशक्त विचार रखे। वर्तमान समय में कुटुंब प्रबोधन की आवश्यकता पर बल देते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक पहचान से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है, तभी भारतीय संस्कार जीवित और सशक्त रहेंगे। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल, बजरंग दल नेता अर्जुन कुमार गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद नेता परविंदर कुमार मौर्य, संजय कश्यप, मयंक मौर्य, अविनाश मौर्य, महेंद्र कुमार मौर्य, प्रधान राजू सैनी, अनिल दिवाकर, संसार सिंह, संजीव गुप्ता, संजीव वर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार