बाराबंकी : वन विभाग ने दबोचे दो शिकारी, 13 पक्षी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। रेठी नदी के किनारे पक्षियों का शिकार करने में जुटे दो शिकारियों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा। टीम ने इनके पास से 13 जीवित पक्षी बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ लिखा पढ़ी की गई है। प्रतिबंधित पक्षियों के शिकार एवं तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन के पर्यवेक्षण तथा वन क्षेत्राधिकारी देवा मयंक सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को बड़ी सफलता मिली।

देवा रेंज अंतर्गत अमरसंडा वन ब्लॉक के पास रेठ नदी के किनारे अवैध रूप से पक्षियों का शिकार कर रहे दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शंकर पुत्र मैकू निवासी ग्राम कुर्सी दक्षिण टोला थाना कुर्सी तथा सोहनलाल पुत्र मनोहर निवासी ग्राम पड़री थाना कुर्सी शामिल हैं। टीम ने दोनों को शिकार में प्रयुक्त जाल एवं अन्य प्रतिबंधित सामान के साथ पकड़ते हुए उनके कब्जे से कुल 13 जीवित पक्षी बरामद किए बरामद पक्षियों में 2 राम चिरैया (किंगफिशर), 1 टिटहरी तथा 10 काला फाख्ता, कछुआ कबूतर शामिल हैं।

सभी पक्षी जीवित अवस्था में पाए गए। वन विभाग द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध देवा रेंज में भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। कार्रवाई में प्रशांत कुमार डिप्टी रेंजर, मनोज कुमार दरोगा, गौरव पाठक वन रक्षक, सुरेन्द्र नाथ सैनी वन रक्षक तथा करन कुमार वन कर्मी शामिल रहे।

संबंधित समाचार