बाराबंकी : कैशलेस चिकित्सा का फैसला ऐतिहासिक, शिक्षक संघ ने जताया आभार
बाराबंकी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी के जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह एवं जनपद की समस्त कार्यकारिणी ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में स्वीकृति दिए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया है।
जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि यह निर्णय शिक्षकों एवं कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम है, जिससे बेसिक शिक्षा परिवार से जुड़े लाखों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से शिक्षकों और कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं कम होंगी तथा चिकित्सा पर होने वाला आर्थिक बोझ भी घटेगा। साथ ही बेसिक शिक्षा परिवार को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।
इस अवसर पर जिला मंत्री उमानाथ मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्रांतीय संगठन मंत्री एवं जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी जय कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष शिवसागर सिंह, सुनील त्रिपाठी, अनिल सिंह, राजेश सिंह, हनुमंत अवस्थी, किरन विश्वकर्मा, दिलीप तिवारी, अरविन्द प्रताप सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, शिव सिंह सहित जनपदीय पदाधिकारी विश्वजीत सिंह, प्रमेन्द्र वर्मा, प्रवेश सिंह, मोहम्मद आसिम, श्यामकिशोर बाजपेयी, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, अनवार अहमद एवं ललित वर्मा समेत संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए इस निर्णय को शिक्षक हित में लिया गया दूरदर्शी कदम बताया।
