बाराबंकी : ससुराल में जले युवक की मौत, साले पर मढ़ा आरोप, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। पांच दिन पूर्व ससुराल में संदिग्ध हालात में आग से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। ट्रामा सेंटर में मरने से पहले युवक ने दिए गए बयान में साले पर आग लगाने का आरोप लगाया, वहीं सोशल मीडिया पर पत्नी से मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सतरिख थाना अंतर्गत कमलपुर सुरैया गांव वासी अमित कुमार पुत्र भागीरथ की शादी 16 माह पूर्व रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के हुंसेपुर निवासी आंशिका से हुई थी। दंपत्ति की छह माह की एक बेटी भी है। अमित पेशे से मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार, कुछ दिनों से पत्नी अंशिका मायके जाने की जिद कर रही थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई। 

आरोप है कि इस दौरान अमित के साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद आंशिका छह माह की बच्ची को लेकर मायके चली गई, जिससे अमित काफी परेशान था। 24 जनवरी को अमित पत्नी व बेटी को वापस लाने के लिए ससुराल हूंसेपुर गांव पहुंचा। वहां दोनों पक्षों के बीच विवाद और बढ़ गया। आरोप है कि पत्नी के भाई लवकुश ने अमित पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। 

घटना में गंभीर रूप से झुलसे अमित को परिजनों ने पहले जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। करीब पांच दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें मृतक की पत्नी आंशिका, अमित के साथ मारपीट करती हुई दिखाई दी है। 

पुलिस ने अहम साक्ष्य मान वीडियो को जांच में शामिल कर लिया है। वहीं मौत से पहले अमित ने पुलिस को दिए बयान में ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप जड़े हैं। मृतक के पिता भागीरथ ने ससुराल पक्ष पर हत्या और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ला का कहना है कि मृतक के बयान, मेडिकल रिपोर्ट परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की हर बिंदु से जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार