बाराबंकी में चोरों क आतंक : दिनदहाड़े दो मकानों को बनाया निशाना, लाखों के जेवर व नकदी उड़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शहर की शांति विहार कॉलोनी में गुरुवार दोपहर चोरों ने बेखौफ होकर दो बंद मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना से कॉलोनी में दहशत का माहौल है। शांति विहार कॉलोनी निवासी सीमा सिंह, पत्नी स्वर्गीय कृष्ण प्रताप सिंह, अपने दो पुत्रों शिवांश और शिखर के साथ रहती हैं। वह पास के एक निजी विद्यालय में शिक्षिका हैं।

गुरुवार को जब वह दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे घर लौटीं तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और घर का सारा कीमती सामान गायब था। पीड़िता सीमा सिंह के अनुसार चोर उनके घर से लगभग पांच तोला सोने का हार, दो तोला का मांग टीका, दो भारी कंगन, अंगूठी, बाली, टॉप्स, करीब 750 ग्राम चांदी का कमरबंद, तीन जोड़ी मोटी चांदी की पायल समेत लगभग 70 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।

इसी कॉलोनी में रहने वाले गोंडा जनपद के करनैलगंज तहसील अंतर्गत गांव कुतुबपुर निवासी रविंद्र कुमार पांडेय के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। रविंद्र पांडेय चकबंदी विभाग, बाराबंकी में कार्यरत हैं। चोरों ने उनके घर से करीब 30 हजार रुपये नकद पार कर दिए। शाम के समय लोगों ने उन्हें फोन पर चोरी की जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलते ही सीमा सिंह ने विद्यालय के स्टाफ को जानकारी दी, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए। डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घरों का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है।

संबंधित समाचार