मानव संपदा पोर्टल अपडेट न होने से वेतन भुगतान पर संकट, प्राथमिक शिक्षकों को भी देना होगा अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा
लखनऊ, अमृत विचार: बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़ा मानव संपदा पोर्टल अभी तक अपडेट नहीं हो सका है, जिससे शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जनवरी माह की उपस्थिति लॉक नहीं हो पा रही है। पोर्टल बंद रहने के कारण विद्यालय स्तर पर नियमित प्रक्रिया बाधित हो गई है, जिसका सीधा असर वेतन भुगतान पर पड़ने की आशंका है। नियमानुसार प्रत्येक माह की 21 तारीख तक प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति मानव संपदा पोर्टल पर लॉक की जाती है। इसी उपस्थिति के आधार पर विभाग द्वारा वेतन का भुगतान किया जाता है। हालांकि जनवरी माह में तकनीकी कारणों से पोर्टल बंद रहने के कारण उपस्थिति लॉक करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।
शिक्षक संगठनों का कहना है कि पहले भी इस तरह की तकनीकी समस्याओं के कारण वेतन भुगतान में विलंब हुआ है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र मानव संपदा पोर्टल को अपडेट कर समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।
शिक्षकों को भी देना होगा संपत्ति का ब्यौरा
राज्यकर्मियों की भांति परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को भी अपनी चल-अचल सम्पत्तियों का पूरा ब्यौरा 31 जनवरी तक मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक मोनिका रानी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश में मुख्य सचिव द्वारा इस संबंध में जारी आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि जिन शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों द्वारा नियमानुसार पोर्टल पर चल-अचल सम्पत्तियों का विवरण 31 जनवरी तक अपलोड कर दिया जाएगा, उन्हें ही जनवरी का देय वेतन फरवरी में भुगतान किए जाने की कार्यवाही की जा सकेगी।
