Bareilly: सीबीगंज की लेबर कॉलोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर 7 लाख की चोरी
सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज में बंद मकान का दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने करीब सात लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने घटना के आठ दिन बाद दो नामजद व एक अन्य अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चोरों ने घटना से तीन पूर्व रेकी की थी।
सीबीगंज की लेबर कालोनी निवासी अर्चना वर्मा ने बताया कि उनका बेटा भारतीय वायु सेना में तमिलनाडु में कार्यरत है। वह गत बीस जनवरी को अपने जेठ की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने अपने गांव गई थीं। रात्रि में करीब तीन चोर मकान का ताला तोड़कर घर में घुस गए। फिर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने की झुमकी, अंगूठी, हार, पाजेब आदि सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत करीब सात लाख रुपये होगी।
पड़ोसियों की सूचना पर जब वह घर आईं तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि विशाल यादव, पुष्पेंद्र व अन्य अज्ञात को घटना से दो-तीन दिन पहले उनके घर की रेकी करते हुए देखा था। इस शक के आधार पर पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
