तलाक की खबरों को अपर्णा यादव ने किया खारिज, बोलीं- बिल्कुल ठीक, पहचान लिए गए हैं रिश्ते में दरार डालने वाले
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अपर्णा यादव ने पति प्रतीक यादव से तलाक की खबरों को गुरुवार को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं और उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर करने की साजिश का हिस्सा हैं। बोलीं, प्रतीक यादव से रिश्ते बिल्कुल ठीक हैं, रिश्ते में दरार डालने वाले पहचान लिए गए हैं। जल्द ही सार्वजनिक रूप से एक्सपोज होंगे।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक टीवी चैनल से बातचीत में स्पष्ट किया कि उनके वैवाहिक जीवन में किसी तरह की दरार नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवार और पति के साथ उनका रिश्ता मजबूत है, लेकिन कुछ लोग इसे पचा नहीं पा रहे हैं। मेरे निजी जीवन को राजनीतिक हथियार बनाकर सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। अपर्णा यादव ने आरोप लगाया कि उन्होंने ऐसे लोगों की पहचान कर ली है, जो जानबूझकर उनके रिश्तों में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन साजिशकर्ताओं को सार्वजनिक रूप से बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि वह किसी भी दबाव से डरने वाली नहीं हैं और हर चुनौती का मजबूती से सामना करेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी राजनीतिक सक्रियता और हालिया मामलों में पीड़ित महिलाओं के पक्ष में मुखर भूमिका कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। निजी रिश्तों को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें उसी का परिणाम हैं। गौरतलब है कि सोमवार को इंस्टाग्राम पर प्रतीक यादव के एक के एक दो पोस्ट के बाद तलाक को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। हालांकि, अपर्णा यादव के बयान के बाद इन अटकलों पर विराम लगता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें :
रक्षा मामलों की संसदीय समिति आज आएगी अयोध्या, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी सदस्य
